Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,4 फरवरी।
आगरा में कोठी मीना बाजार मैदान में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की सभा में अनुमति से अधिक भीड़ हुई थी जिससे पुलिस ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन और राज्य सरकार के आदेश की अवज्ञा के मामले में थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल को नामजद किया गया है।
विगत दो फरवरी को कोठी मीना बाजार में बसपा सुप्रीमो की सभा हुई थी। इसके लिए बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल ने अनुमति मांगी थी। गुरुवार रात को पुलिस शाहगंज थाने में कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन व लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। शाहगंज थाने की डिवीजन चौकी इंचार्ज पृथ्वीराज मुकदमें में वादी हैं। कोविड नियमों के तहत सभा में एक हजार से ज्यादा लोग थे, कोविड नियमों का पालन नहीं किया गया। जिससे इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी।