Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,9 फरवरी।
आगरा में बारिश में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, बच्चों को गोद में लेकर शिक्षिकाएं और कर्मचारी बारिश में भीगते हुए पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो रहे हैं। आगरा में कल यानिकि बुधवार को मतदान है, बुधवार को मंडी समिति, शाहदरा फिरोजाबाद रोड सहित पांच स्थानों से पोलिंग पार्टियां बारिश में भीगते हुए 3911 पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो रही हैं।
आगरा में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान है, इसके लिए नौ फरवरी यानी बुधवार को मंडी समिति, आगरा फिरोजाबाद रोड के साथ ही बाह, खेरागढ़, फतेहाबाद और फतेहपुर सीकरी पर सुबह मतदान के लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे पहुंच गए। बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी शिक्षिकाओं को हुई। कई शिक्षिकाएं अपने बच्चों को लेकर पहुंची। मंडी समिति परिसर आगरा फिरोजाबाद रोड से एत्मादपुर, आगरा उत्तर, आगरा दक्षिण, आगरा छावनी और आगरा ग्रामीण की पोलिंग पार्टियों को ईवीएम सहित अन्य दस्तावेज दिए गए। इसके बाद बस से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र तक रवाना की गईं। वहीं, देहात की विधानसभा सीट के लिए संबंधित क्षेत्र में टीमें रवाना की गईं। कोविड संक्रमण के मद्देनजर आयुष विभाग ने चुनाव के दौरान करीब 17 लाख इम्युनो बूस्टिंग किट बांटने का फैसला किया है। इसके तहत करीब छह लाख किट केंद्रीय आयुष मंत्रालय से भेजी जा रही हैं। शेष 11 लाख किट का इंतजाम आयुर्वेद निदेशालय ने किया है। शासन की ओर से आयुष विभाग को भेजी गई 41 जिलों की सूची में दो लाख 34 हजार चार सौ 19 मतदान कर्मियों और करीब 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाने की जानकारी है। इनको प्रशिक्षण के दौरान ही इम्युनो बूस्टिंग किट दी जा रही है। आयुर्वेद विभाग के निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने बताया कि जिलेवार किट का वितरण किया जा रहा है। चुनाव ड्यूटी में लगने वाले मतदानकर्मियों को पहले किट दी जाएगी। इसके बाद पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही है। आशा, एएनएम और राजस्वकर्मियों को भी यह किट उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक 51 जिलों में पांच लाख 51 हजार चार सौ किट भेजी जा चुकी हैं। प्रयास है कि जहां पहले चुनाव है, वहां ज्यादा से ज्यादा किट भेज दिया जाए।
जिले के कुल मतदान केंद्र: 1773
-मतदेय स्थल- 3911
– मतदान कार्मिक- 25996
– सेक्टर मजिस्ट्रेट- 390
– जोनल मजिस्ट्रेट – 62
– सुपर जोनल मजिस्ट्रेट- 18
-वाहन- बड़ी बस.790, छोटी बस-420, हल्के वाहन-720
-ईवीएम- 4675- वीवी पैट- 5065
-वेबकास्टिंग के लिए चिह्नित बूथ- 1956