Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली, (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर महाखेल में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के युवाओं की जमकर तारीफ की है। उन्होंने राजस्थान के युवाओं के जज्बे की खासतौर से चर्चा की है।उन्होंने कहा कि राजस्थान की भूमि अपने युवाओं के उत्साह और क्षमता के लिए जानी जाती है। उन्होने कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी है कि इस भूमि के यु अपने शौर्य के जरिए युद्ध के मैदान को भी खेल का मैदान बना देते है।
इतिहास से लेकर वर्तमान तक में देश की सुरक्षा के लिए राजस्थान के युवा कभी पीछे नहीं हटे है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में शुरू हुआ खेल आयोजनों और खेल महाकुंभ का सिलसिला एक बड़े बदलाव का परिचायक है। राजस्थान की भूमि अपने युवाओं के उत्साह और क्षमता के लिए जानी जाती है। इस भूमि के युवाओं ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने देश को कई खेल प्रतिभाएं दीं और पदक जीतकर तिरंगे का गौरव बढ़ाया। जयपुर ने एक ओलंपिक पदक विजेता को सांसद के रूप में भी चुना।
सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से राज्यवर्धन राठौर युवा पीढ़ी के पास लौट रहे हैं, इससे प्रसन्नता हुई, देश ने उन्हें क्या दिया।बता दें कि जयपुर महाखेल का आयोजन जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कराया है। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इस महाखेल के जरिए ये साफ हो गया है कि खेल और एथलीटों का स्वर्णिम युग चल रहा है। हमारे जमाने में खिलाड़ी पूर्व की सरकारों द्वारा खेलों की दुर्दशा के गवाह बने है। खिलाड़ियों को आज के समय में मिलने वाली सुविधाएं और सम्मान अलग ही स्तर का है।बता दें कि महाखेल की शुरुआत 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर हुई थी। इस महाखेल के दौरान कबड्डी के खेल पर खास फोकस रहा है। इस बार इस महाखेल में 450 से अदिक ग्राम पंचायतों, नगरपालिकाओं, वार्डों से 6400 से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्जयपुर महाखेलश् के प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि इस कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान की राजधानी में जयपुर से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा किया गया है।महाखेल की शुरुआत 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन की गई थी। इस साल यह महाखेल कबड्डी प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसमें 450 से अधिक ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और वार्डों के 6,400 से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों की भागीदारी देखी गई है।पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा, ष्इतिहास गवाह है कि इस वीर भूमि के बच्चे अपने शौर्य से युद्ध के मैदान को खेल के मैदान में बदल देते हैं। इसलिए अतीत से लेकर आज तक जब भी देश की सुरक्षा का सवाल उठता है तो राजस्थान के युवा किसी से पीछे नहीं रहते हैं।आज चित्रकुट स्टेडियम में इस समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ष्आज इस महाखेल को देखकर मैं कह सकता हूं कि आपका कार्यकाल खेल और एथलीटों का स्वर्णिम युग लेकर आया। मेरे जमाने के खिलाड़ी पिछली सरकारों में खेलों की दुर्दशा के गवाह हैं। अब हम खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं और सम्मान को देखते हैं। कोटपूतली, बानसूर, जमवारामगढ, झोट वाड़ा, विराट नगर, आमेर, शाहपुरा और फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के 32 खेल मैदानों पर 512 पुरुषों और 128महिलाओं की टीम इस खेल प्रत्योगिता में शामिल हुई हैं।
Jaipur Mahakhel is a celebration of sporting talent! Such efforts increase curiosity towards sports.
https://t.co/7f2DC6eN8V— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2023