Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,(विवेक कुमार जैन)। आगरा में जानलेवा जहरीली शराब की सप्लाई शराब के ठेकों से ही हुई थी। पुलिस ने दो शराब ठेकों के मालिक समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को इसका पर्दाफाश कर दिया। ठेकों पर शराब कहां से लाई गयी थी, इसकी जानकारी पुलिस अभी कर रही है। जहरीली शराब के अवैध कारोबार में लिप्त कई आरोपित अभी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।
इस संबंध में शुक्रवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में एसएसपी मुनिराज ने बताया कि जहरीली शराब से हुई मौतों पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने उक्त थाना क्षेत्रों के अंतर्गत गांवों का दौरा किया था और उन्होंने मृतकों के परिजनों से बात की कि मृतकों ने शराब कहां से खरीदी। पुलिस जांच में सामने आया कि जहरीली शराब में गिरोह सक्रिय है जिसका सरगना दारा सिंह है,जो ख्रेरागढ़ का रहने वाला है। सरकारी ठेकों के खुलने और बंद होने के बाद भी गांव में किराना की दुकानों पर शराब की बिक्री की जाती है। उसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शराब के ठेकों के मालिक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जहरीली शराब के अवैध कारोबार में लिप्त कई फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है आदि।
ताजगंज के देवरी गांव में चार और डौकी के कौलारा कलां व बरकुला गांव में चार लोगों मौत के बाद खलबली मच गयी। इसके बाद शमसाबाद क्षेत्र में कई मौतें हो गयीं। जहरीली शराब के मामले में थाना ताजगंज, डौकी और शमसाबाद में मुकद्मे दर्ज किये गये। इसके बाद पुलिस ने 24 घण्टे तक छापामार कार्रवाई की। ताजगंज पुलिस ने देवरी रोड निवासी बच्चू सिंह, सेल्समेन कमलेश सिंह, ठेका मालिक सनुज बंसल को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि देवरी निवासी पप्पू की पत्नी किशनी अवैध शराब बेचती है। वह इरादतनगर के करौंधना निवासी दारा सिंह से शराब खरीदती है। दारा सिंह के रिश्तेदार दिगनेर निवासी बच्चू सिंह का फूलपुर तिराहा पर ठेका है। दारा सिंह इसी ठेके से अवैध अपमिश्रित शराब की सप्लाई करता है। देवरी में सनुज बंसल का देसी शराब का ठेका है। इस पर सेल्समैन कमलेश रहता है। यहां से भी अवैध शराब बेची जाती है। पुलिस ने तीनों आरोपित गिरफ्तार कर लिये। किशनी अभी फरार है।
डौकी में जहरीली शराब से युवकों की मौत होने के बाद परिजन ने नामजद मुकद्मा दर्ज कराया था। यहां चार मुकद्मे दर्ज हुए हैं। इनमें नामजद फतेहाबाद के वरीपुरा निवासी रामवीर, जितेंद्र, डौकी के कौलारा कला निवासी रामजीलाल, उसकी पत्नी इंद्रा देवी को पुलिस ने गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि डौकी के कुंडौल निवासी हेमंत, फतेहाबाद के वरीपुरा निवासी रामवीर, कौलारा कला निवासी गौतम सिंह परमार अभी फरार हैं। इनमें से रामवीर और हेमंत के शराब के ठेके हैं। जितेंद्र सेल्समैन है। जबकि रामजीलाल और उसकी पत्नी इंद्रा देवी घर से अवैध शराब बेचते हैं। ये दोनों शराब ठेके से ही लेते हैं। पुलिस अभी अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जहरीली शराब की ठेकों पर सप्लाई देने वालों की जानकारी जुटा रही है।