|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा 12 नवम्बर ।फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रानोत के विवादास्पद बयान ने देश मे एक नई बहस छेड़ दी है।उन्होंने अपने एक बयान में कहा है के भारत देश को असली आज़ादी 2014 में मिली है और उससे पहली आज़ादी भीख में मिली तआज़ादी थी।इस बयान पर कड़ी प्रतिकिर्या देते हुए आगरा की एक मात्र जीवित वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज कुमारी गौरिहार ने कहा है कंगना को पता ही नही की आज़ादी।क्या होती है ? वो स्वतंत्र भारत में पैदा हुई है ।यहां विचार अभियक्ति की स्वतंत्रता है तो कुछ भी कह दो देश के लिए। भारत देश को आजाद कराने के लिए अनेकों क्रांतिकारियों ने अपनी जानों की आहुति दी और करोड़ों लोगों ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी , संग्राम किया था। कितने देश भक्त देश के लिए कुर्बान हो गए वह सब इनके लिए कुछ नहीं है। अगर यह आजादी के बारे में जानती होती तो इस प्रकार की बात नहीं करती स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज कुमारी गोरिहार को एक्ट्रेस कंगना रानोट की इस बात से काफी दुख पहुंचा है उनका कहना है हमने आजादी भीख में नहीं पाई है ।लड़कर और आंदोलन कर कर के पाई है।स्वतंत्रता संग्राम के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।






