Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,(विवेक कुमार जैन)। आगरा में गुरुवार को लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आ रही एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार खाई में गिर गयी। घटना थाना डौकी के अंतर्गत चौकी बमरौली कटार के पास गांव इकधरा पर हुई। कार के खाई में गिरने से चीख पुकार मच गयी। जिससे स्थानीय ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर थाना बमरौली कटारा पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार में सवार चार में से दो घायलों को इलाज के लिए शांति मांगलिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। कार में सवार दो अन्य सुरक्षित रहे। थाना बमरौली कटारा एसआई सुरजीत के अनुसार घायलों का उपचार चल रहा है। कार सवार सीतापुर के महमूदाबाद से आगरा पिकनिक मनाने आ रहे थे। हादसा ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से हुआ।