Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,4 मार्च। आगरा में थाना मलपुरा के अंतर्गत ग्वालियर रोड के नगला माकरोल पर गुरुवार- शुक्रवार देर रात दो बजे एक कैंटर रोड किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में सिपाही की पत्नी और बेटे की मौके पर मौत हो गयी और सिपाही घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल सिपाही खंदौली के नगला अर्जुन निवासी है, वह ललितपुर में तैनात है।
थाना खंदौली के नगला अर्जुन निवासी रामपाल सिंह पुत्र राधेश्याम ललितपुर से अपने परिवार और सामान के साथ कैंटर से अपने गांव जा रहे थे। गुरुवार-शुक्रवार रात्रि लगभग दो बजे जैसे ही वह थाना मलपुरा क्षेत्र के नगला माकरौल के नजदीप पहुंचे तो किनारे खड़े ट्रक में उनका कैंटर टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी आवाज से आसपास के लोगोंकी नींद खुल गयी और मौके पर भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची मलपुरा और थाना सदर पुलिस ने घायल सिपाही सत्यपाल सिंह को कंटेनर से बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा। वहीं सिपाही की पत्नी अंचल और छह वर्षीय पुत्र अंशु को कड़ी मशक्कत के बाद कैंटर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में थाना मलपुरा इंसपेक्टर अवनीश त्यागी ने बताया कि चालक ने ट्रक को रोड किनारे खड़ा रखा था इसको लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।