Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। कीव , 04 मार्च 2022
कीव में गोलीबारी में घायल छात्र हरजोत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे दूसरी जिंदगी मिली है, मैं जीना चाहता हूं. मैं भारत सरकार से यह आग्रह करता हूं कि वे मुझे यहां से निकालें. वे मुझे व्हीलचेयर उपलब्ध करायें और दस्तावेज बनाने में मदद करें. मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि अगर आप मौत के बाद चार्टर्ड प्लेन भेजेंगे तो उसका कोई फायदा नहीं होगा ।
हरजोत सिंह ने घटना के बारे में बताया कि वे अपने तीन साथियों के साथ 27 फरवरी को कीव छोड़कर निकल रहे थे. लेकिन तीसरी सुरक्षा चौकी के पास हमसे यह कहा गया कि सुरक्षा कारणों से आप वापस जायें. हम वापस लौट रहे थे, उसी वक्त हमारी कार पर फायरिंग हुई और मुझे कई गोलियां लग गयी और मैं बुरी तरह घायल हो गया।
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने हरजोत सिंह पर हुए हमले की जानकारी दी थी और बताया था कि कीव से निकलने के दौरान उनपर गोलीबारी हुई और इलाज के लिए उन्हें कीव वापस जाना पड़ा है।
यूक्रेन में एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत हुई है. वह खाने की लाइन में खड़ा था उसी वक्त फायरिंग हुई थी और नवीन की मौत हो गयी थी. वह कर्नाटक का रहने वाला था ।
हरजोत सिंह ने बताया कि मैं दूतावास से संपर्क बनाने की कोशिश कर रहा हूं, वे रोज यह कहते हैं कि हम कुछ कर रहे हैं, लेकिन अबतक कोई मदद नहीं मिली है. मैं अपने देश जाना चाहता हूं मुझे कई गोलियां लगी है, सरकार मुझे यहां से बाहर निकाले।
एक खबर के मुताबिक हरजोत के इलाज में होने वाला सारा खर्च भारत सरकार वहन करेगी ।