Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरियाणा 14 अगस्त , आज कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने किया जनता का अपमान वोटरों को बताया राक्षस, सुरजेवाला ने एक रैली में कहा कि बीजेपी को जो लोग वोट देते हैं है वह सभी राक्षस हैं , और उनकी प्रवर्ति राक्षसी है । जिस तरह से एक बाद एक कांग्रेसी नेता आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं , उससे कांग्रेस बचाव कि मुद्रा में आ गया है ।
संसद सत्र के दौरान राहुल गाँधी ने एक शर्मनाक बयान दिया था , उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने भारत माता कि हत्या कर दी है , इससे बीजेपी ने राहुल गाँधी पर जोरदार हमला करते हुए कहा – राहुल गाँधी को भारत के सम्मान की कोई परवाह नहीं वह जब तब भारत को गाली देना का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं । अपनी स्पीच खत्म करने के उपरांत राहुल गाँधी ने एक नया बखेड़ा कांग्रेस पार्टी के सामने खड़ा कर दिया है । राहुल गाँधी ने अपने भाषण को ख़त्म करने के उपरांत एक फ्लाइंग किस दे दिया , जिससे भाजपा की महिला सांसदों ने इसको महिला अपमान के साथ साथ सदन की गरिमा पर राहुल गाँधी द्वारा चोट करार दिया । सभी 12 महिला सांसदों ने लोक सभा अध्यक्ष को एक शिकयत पत्र भी सौंपा ।
आने वाले दिनों में कांग्रेस को राहुल गाँधी द्वारा दिए गए बयानों पर और रणदीप सुरजेवाला के बयानों का बचाओ करना आसान नहीं होगा ।
एक दूसरी बढ़ी घटना में मध्य प्रदेश में प्रियंका गाँधी समेत कई अन्य नेताओं पर एफआईआर दर्ज हो गयी है । मामला एक फर्जी पत्र प्रियंका गाँधी द्वारा ट्वीट करके शिवराज सरकार पर 50% कमीशन का आरोप लगया था , जिसके उपरांत मप्र पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कहा कि या पत्र फर्जी है , जिसके उपरांत फर्जीवाड़ा का केस दर्ज कर लिया गया है ।