Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजू गुसाईं देहरादून | दिनांक 05 फरवरी को त्यागी रोड स्थित होटल में उत्तराखंड के शीर्ष आंदोलनकारियों ने रवीन्द्र जुगरान द्वारा निर्मित वीडीयो पोल पट्टी खोल का अनावरण किया। श्रीमती सुशीला बलोनी जी, श्रीमती उषा नेगी जी,श्री विवेकानंद खंडूड़ी जी,श्री प्रकाश सुमन ध्यानी जी व राज्य आंदोलनकारी श्री राजीव तलवार जी। इसमें हरीश रावत जी (हरशु दा) ने विगत 29 वर्षों में उत्तराखंड के साथ कैसे विश्वास घात किया विशेष कर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में उसका उल्लेख किया गया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी सरकार बचाने के लिए वो टौप अप व आंख बंद करने की बात कर रहे हैं इसका जिक्र किया है। साथ ही अपनी ही कांग्रेस सरकार के मुखिया बनने पर नारायण दत्त तिवारी जी के विरोध में सड़क पर सार्वजनिक रूप से उतर कर कैसे अराजकता फैलाने का काम किया। साथ ही कैसे भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया।