Getting your Trinity Audio player ready...
|
समर सिंह गाज़ीपुर
सादात। मुम्बई से कमाकर घर लौट रहे नगर निवासी युवक जहरखुरानों का शिकार हो गया। जहरखुरान युवक का पैसा, मोबाइल और बैग लेकर चम्पत हो गये। इधर उसके घर न पहुंचने से परिजन बेचैन हो गए और उसकी खोजबीन करते हुए वाराणसी जा पहुंचे। होश में आने के बाद युवक पैदल ही घर के लिए निकल पड़ा और एक दिन बाद अपने घर पहुंचा।
नगर के वार्ड संख्या पांच निवासी हरिश्चन्द्र प्रजापति का पुत्र मुकेश प्रजापति मुम्बई के काशी मीरा के पास रहकर बढ़ईगिरी का काम करता है। बीते सोमवार को वह दादर सुपरफास्ट ट्रेन से घर आ रहा था। मंगलवार की देररात करीब एक बजे वह वाराणसी कैंट स्टेशन उतरा और यहीं प्लेटफार्म पर सो गया। सुबह नींद खुली तो बस अड्डे पर गया तो पता चला कि सादात के लिए कोई बस नहीं जाएगी। लौटकर फिर वह स्टेशन आ गया और ट्रेन का इंतजार करने लगा। इसी बीच वह फिर सो गया और मौका पाकर जहरखुरानों ने उसका चार हजार नकद, मोबाइल और बैग उड़ा दिया। जब होश में आया तो सब कुछ लुट चुका था। विवश होकर वह पैदल ही घर के लिए चल पड़ा। दूसरी तरफ उसके घर न आने से परिजन बेचैन हो उठे और सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से उसके लापता होने की सूचना प्रसारित करते हुए उसकी खोजबीन को निकल पड़े। अगल बगल के स्टेशनों पर तलाश करने के क्रम में जीआरपी कैंट पर सूचना देने पहुंचे तो वहां एक लावारिश बैग पाये जाने की जानकारी मिली। माना जा रहा है कि कपड़ा वगैरह देखकर बैग वहीं प्लेटफार्म पर फेंक दिए होंगे, जो जीआरपी की मिला। अगले दिन घर पहुंचने पर उसने आपबीती सुनाई।