Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा। आगरा में आदर्श आचार संहिता और कोविड की तीसरी लहर के बीच जहां जिम,रेस्टोरेंट आदि बंद करने के आदेश हैं। वहीं मैरिज होम संचालक प्रशासन के निर्देशों की परवाह नहीं कर रहे हैं। आगरा के ताजगंज क्षेत्र में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का डांस शो आयोजित हुआ और सैंकड़ों की भीड़ ने कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई पर पुलिस और प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी। वीडियो मीडिया के हाथ लगने के बाद अब प्रशासन जांच की बात कह रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ताजगंज थाना क्षेत्र के फतेहाबाद रोड स्थित कुंजामल एन कन्वेंशन सेंटर-केएनसीसी में मशहूर डांसर सपना चौधरी का लाइव डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुवार देर रात तक आयोजन में सैंकड़ों लोग शराब और डांस का आनंद उठाते हुए कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे लेकिन पुलिस और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। वर्तमान में आचार संहिता और कोविड नियमों के चलते शादी विवाह में भी 1०० लोगों की अनुमति है लेकिन आयोजन में सैंकड़ों लोग शामिल हुए।
देर रात आयोजन में मौजूद युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर डांस और हुल्लड़ के वीडियो पोस्ट किये तो लोगों को आयोजन की जानकारी हुई। इस संबंध में एडीएम सिटी अंजनी कुमार के अनुसार मामला संज्ञान में नहीं था लेकिन जांच करायी जा रही है। जांच में कोई दोषी पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।