Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,23 जनवरी। आगरा में कोरोना के एक्टिव केस तीन हजार से नीचे पहुंच गए हैं। सीएमओ कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से होम आइसोलेशन के पात्र मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है । इसके साथ ही यहां से उन्हें दवा किट से लेकर अस्पताल में संदर्भन की सुविधा भी दी जा रही है। इसके साथ ही यदि किसी को अपने नजदीकी कोविड सैंपलिंग सेंटर की बारे में जानना हो तो भी ०562-25516०1 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी के ऑफिस स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है। वहां पर डॉक्टर्स की टीम भी तैनात है, जो होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को फोन पर चिकित्सीय सलाह दे रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही यहां से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का लगातार फॉलोअप भी किया जा रहा है।
इंडीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. जनार्दन बाबू ने बताया कि होम आइसोलेटेड मरीज के लक्षण युक्त हो जाने या उसे चिकित्सकीय सहायता की जरूरत होने पर इलाज व संदर्भन की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा जन सामान्य को कोविड से बचाव के उपायों और जनपद में उपलब्ध कोविड की जांच व इलाज की उपलब्ध सेवाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है । चिकित्सीय सलाह की सुविधा पूरे समय के लिए उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि इसके लिए तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की टीम यहां पर ड्यूटी कर रही है।