Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,23 जनवरी। आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। राहत की बात यह है कि प्रशासन ने इसका ताजा अपडेट जारी किया जिसके अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में 5०24 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से 34० नये कोरोना मरीज आगरा में मिले हैं तो वहीं इस दौरान कोरोना से 689 मरीज ठीक भी हुए हैं। आगरा में अब तक 33886 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिनमें से अब तक 3०89० मरीज इससे ठीक हो चुके हैं जबकि कोरोना से अब तक 459 लोगों की मौत हो चुकी है। आगरा में इस समय 2537 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सिंह ने लोगों से मॉस्क पहनकर घर से निकलकर दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील की है।