Getting your Trinity Audio player ready...
|
विवेक कुमार जैन
आगरा,27 फरवरी। आगरा में इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने वाली युवती हीरोइन बनने के लिए ट्रेन से रवाना हो गई। आगरा में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने समाजसेवियों की मदद से युवती का रेस्क्यू कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वह बिना टिकट ट्रेन में सवार हुई थी और कक्षा 11 की छात्रा है। युवती को कुछ लोग बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा रहे थे।
आगरा निवासी अरविन्द झा चेन बनाने की मशीन बेचने का काम करते हैं। व्यापार के सिलसिले में वह रांची गए थे। वहां से वापस लौटते समय चंबल एक्सप्रेस में उन्हें एक युवती दिखाई दी। उसके साथ कुछ लोग उसे बहलाकर हीरोइन बनाने का लालच रहे थे। इस पूरे नजारे को देखकर उन्हें कुछ शक हुआ। उन्होंने आगरा में महफूज संस्था के कोर्डिनेटर नरेश पारस को इसकी जानकारी दी। नरेश पारस ने ट्विटर के माध्यम से रेलवे जीआरपी और आरपीएफ से मदद मांगी और खुद भी आगरा कैंट स्टेशन पहुंच गए। ढाई घंटे तक जगह-जगह मदद मांगने के बाद आरपीएफ से फोन आया और फिर रेस्क्यू आपरेशन की तैयारी हुई। आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर युवती को रेस्क्यू किया गया।
युवती ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर यू ट्यूब वीडियो बनाती है। घरवालों ने उसे वीडियो बनाने से इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर वह हीरोइन बनने के लिए घर से निकल आई। वह कक्षा 11 की छात्रा है। वह परिजनों को बताए बिना ही घर से भाग आई थी। लोगों ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में आगरा कैण्ट जीआरपी इंसपेक्टर देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।