Getting your Trinity Audio player ready...
|
आगरा,(विवेक कुमार जैन )। आगरा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठेंगे। वे लोगों की जासूसी कर रहे चीनी एप्स से छुटकारा दिलाने के लिए एप्स बना चुके हैं।
आगरा के बल्केश्वर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनुज अग्रवाल मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। वे केबीसी 13 की हॉट सीट पर 12 अक्टूबर को बैठेंगे। 12 अक्टूबर की रात नौ बजे से टेलीकास्ट होने वाले केबीसी 13 में अनुज अग्रवाल हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देंगे।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनुज अग्रवाल क्रिएटिव काम करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने चाइनीज एप्स का विकल्प तैयार किया था, इस चीनी एप से लोगों की जासूसी की जा रही थी। इसके विकल्प के रूप में उन्होंने एक एप तैयार किया था। लोगों को विकल्प दिया था कि वे चाइनीज एप की जगह उनके एप का इस्तेमाल करें।
अनुज अग्रवाल की मां उर्मिला अग्रवाल का निधन हो गया है । उनकी मां आगरा की प्रमुख समाजसेवी थीं। अनुज बताते हैं कि उनकी मां चाहती थी कि वे केबीसी की हॉट सीट पर बैठें, उनका यह सपना अब पूरा हो गया है। केबीसी-13 में 12 अक्टूबर को आगरा के लोग अनुज अग्रवाल को केबीसी की हॉट सीट पर देखेंगे।
अनुज अग्रवाल के पिता अशोक अग्रवाल बहन रूबी अग्रवाल उनकी उपलब्धि से बहुत खुश हैं। अनुज अग्रवाल के लिए केबीसी की हॉट सीट पर बैठना आसान नहीं था। ट्रिपल टेस्ट में उन्होंने सही जवाब वह भी कम समय में दिया और अनुज अग्रवाल को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल गया। अनुज अग्रवाल केबीसी से कितनी रकम जीतेंगे, यह अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। मगर, अनुज अग्रवाल के साथ अमिताभ बच्चन मस्ती करते हुए नजर आएंगे। आगरा से लेकर उनकी प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में अमिताभ बच्चन पूछेंगे, अनुज अग्रवाल भी केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देंगे।
मालूम हो कि केबीसी-13 में आगरा का दबदबा बना हुआ है। केंद्रीय विद्यालय में गणित की टीचर दृष्टिबाधित हिमांनी बुंदेला केबीसी की पहली करोड़पति बनी थीं, उनकी उपलब्धि से देश दुनिया में आगरा का नाम रोशन हुआ। अब अनुज अग्रवाल केबीसी में आएंगे।