Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून 06 फरवरी |
जिला निर्वाचन एवं स्वीप के मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक एवं जनगीत कला जत्था की टीम की रवानगी जिला अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंघल एवं मुख्य शिक्षा नरेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना होने के बाद कला जत्था द्वारा तीनों विधान सभाओं में मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक और जनगीतों के माध्यम से मतदाताओं को अनवरत जागरुक किया जा रहा है।
इस अभियान में सभी शिक्षक जुड़े हैं. गीत लेखन शिक्षक राजेश जोशी व ओम बधानी ने किया है और संगीत ओम बधानी ने दिया है. कोरस में कृष्णानंद बिजल्वाण, सुरक्षा रावत, अरविंद सिंह, प्रदीप कोठारी व नुक्कड़ नाटक की स्क्रिप्ट राजेश जोशी व बंगाणी में सुरक्षा रावत ने लिखी है और सभी कला जत्था के साथी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इस अभियान के लिए शिक्षक दिनेश रावत ने जागरूकता रवांईं गीत लिखा है. अंशिका भारद्वाज ,आयुष्मान भारद्वाज व भारती आनंद ने गीत को मधुर स्वर दिया है. सोशल मीडिया में इन गीतों के वीडियो को मतदाताओं का भरपूर समर्थन सारे प्रदेश में मिल रहा है. उत्तरकाशी में भी तीनों विधान सभाओं में लोगों ने कला जत्था की प्रशंसा व इस प्रयास को पूर्ण समर्थन मिल रहा है.
इस अभियान में उत्तरकाशी के वरिष्ट रंगकर्मी राजीव तलवाड़ ने भी अपना पूर्ण योगदान दिया। ऐसा पहली बार है कि जब गीत /नुक्कड़ के लेखन, संगीत, रिकॉर्डिंग से लेकर फिल्मांकन, निर्देशन व गांव-गांव तक जाकर प्रदर्शन तक सभी कार्य शिक्षकों ने ही किया है और लोकतंत्र के इस महापर्व हेतु मतदाता जागरूकता अभियान की बखूबी अंजाम दिया रहा है।
आराकोट बंगाण के बाद रवांईं क्षेत्र के पुरोला, नौगांव एवं बड़कोट में आज कला जत्था का मतदाता जागरूकता अभियान जारी रहा..!